निर्माणधीन भवन की गुणवत्ता की जांच कर दिए निर्देश
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने उप जिला अस्पताल खेतड़ी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ ने वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर सेवाओं का फीडबैक लिया। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने विभागीय योजनाओं कार्यक्रमों की प्रगति जानी साथ ही निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन, दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिए। डॉ. गुर्जर ने टीबी मुक्त अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत की जाने वाली स्क्रीनिंग के प्लान की जानकारी लेकर टीबी की जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों के मध्यनजर बढ़ते मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुधार के लिए पीएमओ डॉ. अक्षय शर्मा को निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने खेतड़ी में बन रहे नए उप जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर गुणवत्ता जांची और निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों से बात की। उन्होंने बताया कि अस्पताल का निर्माण पूरे नियम और गाइडलाइन के अनुरूप होना चाहिए। निर्माण की गुणवता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने पीएमओ डॉ. अक्षय शर्मा को निर्माणाधीन भवन का नियमित निरीक्षण करने और नियमानुसार कार्य करवाने के निर्देश दिए।