राज्य पुरस्कार शिविर में गाइड ने सुसमा अभियान की जानकारी ली

0
93

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर आयोजित राज्य पुरस्कार गाइड प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को सुसमा (सुरक्षित सड़क मार्ग) अभियान के तहत सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीओ गाइड सुभिता महला ने बताया कि झुंझुनूं जिले के 30 विद्यालयों से 200 गाइड उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं। इस शिविर का उद्देश्य से गाइड्स को राज्य पुरस्कार के लिए आवश्यक योग्यताओं और सामाजिक उत्तरदायित्वों के लिए तैयार करना है। शिविर के दौरान गाइड को विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं। सड़क पर सुरक्षित यात्रा से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग झुंझुनूं की अधिशाषी अभियंता केसर जाटव एवं एईएन रविता पूनियां ने प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित शहरी सड़कों के लिए सुरक्षित सड़क मार्ग सुसमा अभियान सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय शिक्षा के रोवर और रेंजर्स की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है। विशेष रूप से प्रशिक्षकों ने बताया कि कैसे छोटे-छोटे नियमों के द्वारा लोगों की जान बचा सकते हैं। हेलमेट पहनना ट्रैफिक संकेत का पालन करना मोबाइल का उपयोग न करना दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाना आदि जानकारी दी गई। अधिशाषी अभियंता ने गाइड को सुसमा अभियान के तहत हेलमेट प्रोत्साहन की भी जानकारी भी दी। इस कार्यक्रम में सुमनसिंह, सोनम चौधरी, सत्यवती, सुमन राठौड़, किरण खंडेलवाल, नवनीता शर्मा, जयश्री, पदमासिंह, विजयेता कुमारी, विशाल सिंघल, रौनक मीणा, सुमन डारा, सुनिता, निर्मला रेपस्वाल, विद्या देवी, पूनम, मनीषा, सरोज धायल, ममता, वंदना आदि उपस्थित रहे।

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here