भाकपा माले का छठां जिला सम्मेलन आयोजित हुआ

0
81

रामचंद्र कुलहरि तीसरी बार जिला सचिव चुने गए, स्मार्ट मीटर जबरन लगाने का विरोध तेज करने का आह्वान

चिड़ावा।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) का जिला सम्मेलन रीको चिड़ावा में फांसीवाद हराओ जनता का भारत बनाओ के नारे के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन में तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा, कामरेड रामनारायण ढेवा व कामरेड इंद्राज सिंह चारावास का चयन किया गया। सम्मेलन में पार्टी संस्थापक प्रथम महासचिव कामरेड चारू मजूमदार, ऐतिहासिक किसान आंदोलन में शहीद हुए सैंकड़ों किसानों, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों, विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों व झालावाड़ में सरकार की सरकारी शैक्षणिक संस्थानों की बदइंतजामी की वजह से मरे बच्चों व दिवंगत पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा-माले के राज्य सचिव कामरेड शंकरलाल चौधरी ने पार्टी के प्रथम महासचिव कामरेड चारू मजूमदार के मशहूर कथन जनता का हित ही पार्टी का हित है के इस कथन पर पार्टी कार्यकर्ताओं को चलने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र में पिछले 11 सालों में फासिस्ट मोदी सरकार ने किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ जन विरोधी नीतियों के माध्यम से एक किस्म का अघोषित युद्ध छेड़ रखा है। सार्वजनिक व सेवा क्षेत्र को कोड़ियों के भाव बेच रहे हैं महंगाई व बेरोजगारी से आम आदमी त्रस्त है। हर विरोध आवाज को राष्ट्रद्रोही घोषित कर जेलों में सड़ाया जा रहा है। भाकपा माले देश भर में इसके खिलाफ संघर्षरत है। सम्मेलन को केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा, पार्टी के राज्य समिति पर्यवेक्षक कामरेड सौरभ नरूका, कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा, कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड मनफूल सिंह, कामरेड शीशराम गोठवाल, कामरेड प्रेमसिंह नेहरा, कामरेड रत्तिराम राव, कामरेड हरिओम, कामरेड रामनारायण ढेवा, कामरेड हरिसिंह वेदी, कामरेड वीरभान, कामरेड रामसिंह बराला, कामरेड रोहतास काजला, कामरेड विद्याधर गर्सा, कामरेड रामजीलाल, कामरेड बजरंगलाल सूबेदार, कामरेड लक्ष्मीचंद, कामरेड जगदीश, कामरेड रामसिंह धनखड़, कामरेड बाबूलाल यादव, कामरेड ताराचंद कुलहरि, कामरेड सुभाष मिश्रा, कामरेड होशियारसिंह चाहर, कामरेड देवेंद्र कुल्हार, कामरेड शीशराम दोचानिया, कामरेड अमित मिश्रा, कामरेड शीशराम कुमावत, कामरेड मंगलाराम, कामरेड भादरमल, कामरेड मोमिन खां, ख्यालीराम कटेवा आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में 25 सदस्यीय जिला कमेटी का चयन किया गया।

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

रामचंद्र कुलहरि तीसरी बार जिला सचिव चुने गए

तीसरी बार कामरेड रामचंद्र कुलहरि जिला सचिव चुने गए। सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर विद्युत सुधार कानून 2023 के क्रियान्वयन के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही को राज्य सरकार द्वारा तत्काल बंद करने, स्मार्ट मीटर जबरन लगाने के विरोध में जारी जन आंदोलन तेज करने, यमुना नहर का पानी सन 1994 के समझौते के मुताबिक झुंझुनूं जिला में शीघ्र लाने, काटली नदी को पुनर्जीवित करने, मंदिर माफी की कृषि भूमि पर काबिज किसानों को खातेदारी अधिकार देने, गरीबों के घरों को उजाड़ने की बुलडोजर कार्यवाही बंद करने, उच्च क्षमता की विद्युत लाईनों में बर्बाद हो रही कृषि भूमि का बाजार भाव से दुगुना मूल्य देने तथा सालाना लाईन का किराया किसानों को देने, राज्य सरकार की सरकारी शैक्षणिक संस्थानों की बदइंतजामी की वजह से झालावाड़ जिले में छत गिरने की वजह से मरे बच्चों की मौत के जिम्मेदार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस्तीफे की मांग, सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों का सर्वेक्षण करवा कर पुराने जर्जर स्कूलों की तुरंत मरम्मत करवाने तथा साथ में ही शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए तमाम रिक्त पदों को भरने, राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 को केंद्रीकरण की तरफ बढ़ते कदम मानते हुए सहकारिता आंदोलन लोकतांत्रिक चरित्र पर हमले की इस नीति को वापस लेने की मांग, एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार फसलों की लागत का डेढ़ गुना एमएसपी तय कर एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की मांग, चारों श्रम संहिता कानूनों को रद्द करने की मांग की। सम्मेलन में अमेरिकी साम्राज्यवाद की शह पर इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के लोगों के जनसंहार व ईरान पर हमले का पुरजोर विरोध करते हुए भारत सरकार की पुरानी विदेश नीति पर चलकर जन संहार को रुकवाने व फिलिस्तीन राष्ट्र की संप्रभुता के पक्ष में खड़े होने का प्रस्ताव पारित किया। सम्मेलन का पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा ने समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here