संवेदकों का प्रतिनिधिमंडल दिया कुमारी से भी मिला
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पीडब्लूडी के क्वालिटी कंट्रोल में कार्यरत अधिकारियों के खिलाफ लगातार पीडब्लूडी संवेदकों का धरना और आंदोलन जारी है। इसी क्रम में खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर के नेृतत्व में संवेदकों का एक प्रतिनिधि जयपुर में डिप्टी सीएम दिया कुमारी से मिला और अपनी मांगों से अवगत करवाया। जिस पर दिया कुमारी ने सकारात्मक जवाब दिया है। दिया कुमारी से मिलने वालों में मोहरसिंह सोलाना समेत अन्य संवेदक शामिल रहे। इधर, रविवार को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा के सामने भी विधायक राजेंद्र भांबू व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संवेदकों की मांग रखी। क्वालिटी कंट्रोल के एक्सईएन केसर जाटव और एईएन रविता पूनियां पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। जिस पर मंत्री और प्रभारी सचिव ने पीडब्लूडी अधिकारियों से सवाल किया। लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे पाए। जिस पर तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है। जो जल्द ही जांच कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025