मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संभागीय आयुक्त व अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा
अजमेर।सिरोही के माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह पर नगर परिषद के निलंबित कर्मचारियों द्वारा किये प्राणघातक हमले के विरोध में पत्रकार संघ आईएफडब्ल्यूजे श्री राजपूत करणी सेना,सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़,अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ सौपा । श्री राजपूत करणी सेना पूर्व प्रदेश महासचिव व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश संगठन मंत्री दशरथ सिंह सकराय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निलंबित कर्मचारी द्वारा पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ मारपीट घोर निंदनीय है पत्रकार पर हुए हमले ने देश चौथे स्तंभ को झकझोर दिया है, लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा आघात है।पत्रकार समुदाय के हितों की रक्षा में आमजन को आगे आकर लडाई लड़नी होगी।आईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि संवाददाता हरिपाल सिंह उखरडा नगरपालिका अधिकारी का पक्ष जानने के उद्देश्य से माउंट आबू नगरपालिका कार्यालय पहुंचे थे। निलंबित सफाई निरीक्षक श्याम जणवा,सफाई निरीक्षक प्रवीण राजपुरोहित ,सफाईकर्मी विक्रम चौहान ने एक राय होकर संवाददाता पर जानलेवा हमला किया।पत्रकार समुदाय सहित आमजन में इस घटना को लेकर बड़ा आक्रोश है।ज्ञापन में बताया गया कि हरिपाल सिंह द्वारा पूर्व में तीनों कार्मिकों की कार्यशैली में लापरवाही तथा सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को लेकर प्रकाशित खबरों के बाद ही विभागीय जांच में तीनों को निलंबित किया गया था। इस घटना की पूर्व नियोजित प्रतिशोधात्मक कार्रवाई है। पत्रकार हितों में तीनों आरोपी कार्मिकों को बर्खास्त कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय छोड़कर माउंट आबू आकर घटना कारित करने वाले कर्मचारियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया जाए।प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए ऐसे मामलों में Zero Tolerance Policy अपनाई जाने की मांग की गई है।ज्ञापन मे चेताया गया कि आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन, विरोध प्रदर्शन और विधानसभा घेराव करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालो में आंनद शर्मा, अशोक भाटी,चंद्रशेखर शर्मा नवाब हिदायतउल्ला, शुभम जैन,विकास टांक ,संदीप टांक,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह पीपरोली,राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष यज्ञ प्रताप सिंह राठौड़, राजपूत स्टूडेंट यूथ ऑर्गेनाइजेशन आरएसओ प्रवक्ता गजेंद्र सिंह रामपूरा,विक्रम सिंह राठौड,डाॅ कुलदीप सिंह शेखावत,अंगद सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह खंगारोत,भवानी सिंह,लोकेंद्र सिंह,देवेंद्र प्रताप सिंह,सुरेंद्र सिंह कंवलाई ,कपिल व्यास, मोहन सिंह रावत, बहादुर सिंह सनोद, आदि उपस्थित रहे
सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana
Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा