सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में आयोजित समारोह में एसीपी, एपीआरओ व मीडियाकर्मियों ने किया सम्मान; कर्तव्यनिष्ठा और मृदुल व्यवहार की हुई सराहना
चूरू। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में सोमवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बजरंग लाल मीणा का उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। एसीपी नरेश टुहानिया, एपीआरओ मनीष कुमार व जनसम्पर्क कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों ने बजरंगलाल मीणा का माल्यार्पण, साफा पहनाकर, अभिनंदन पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसीपी नरेश टुहानिया ने कहा कि अपनी सेवाओं से व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है। सेवा को कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से किए जाने वाले कार्मिकों को हर जगह महत्व दिया जाता है। हम सभी कर्तव्यपरायणता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। एपीआरओ मनीष कुमार ने कहा कि राजकीय सेवा में प्रत्येक कार्मिक से एक संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता की अपेक्षा की जाती है। सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले कार्मिक दूसरे कार्मिकों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। एक कर्तव्यनिष्ठ एवं सकारात्मक सोच वाले कार्मिक की सेवा से समाज समृद्ध और मजबूत होता है। इस दौराम बजरंग लाल मीणा की धर्मपत्नी श्रीमती कविता मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, संजय गोयल, मुबारक अली, अजय चांवरिया, राजेश सोलंकी, सीताराम जांगिड़, जसवंत मेड़तिया, देवराज लाटा, नौरंगलाल, रामस्वरूप, अमित तिवारी, जमील चौहान, अशोक जांगिड़, मनोज शर्मा, सहायक प्रोग्रामर प्रमोद प्रजापत, ताराचंद सैनी, विजय चौहान, गिरधारी सैनी, जगदीश सोनी, दीपक सैनी, धर्मपाल सिंह, कल्याण सिंह, श्रीचंद, भवानी सिंह, राकेश स्वामी, सुरेश कुमार सहित जनसंपर्ककर्मियों, मीडियाकर्मियों, कर्मचारियों ने बजरंग मीणा के मृदुल व्यवहार, संवेदनशील व्यक्तित्व व कर्तव्यपरायणता के साथ दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु होने की मंगलकामनाएं की। संचालन सहायक प्रोग्रामर अभिषेक सरोवा ने किया।
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana
Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा