ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर जनवादी नौजवान सभा सक्रिय

0
8

समस्या का समाधान नहीं होने पर 30 जून को मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

हनुमानगढ़। जोरावरपुरा वार्ड नंबर 13 में लंबे समय से चल रही विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर अब आम जनता और युवा संगठनों का सब्र टूटने लगा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा ने बृजप्रकाश स्वामी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वार्ड नंबर 13 में नया ट्रांसफार्मर लगवाने एवं वर्तमान ट्रांसफार्मर को ऊंचा करने की मांग की गई है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्तमान में वार्ड 13 में लगा ट्रांसफार्मर न केवल काफी पुराना है, बल्कि उसकी क्षमता भी बहुत कम है। इस ट्रांसफार्मर पर बड़ी संख्या में घरों के विद्युत कनेक्शन जुड़े हुए हैं, जिससे लोड अधिक हो जाता है। परिणामस्वरूप घरों में बिजली की सप्लाई अनियमित हो गई है और पंखे, कूलर व अन्य विद्युत उपकरण बार-बार खराब हो रहे हैं। इससे लोगों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।सभा ने यह भी बताया कि यह ट्रांसफार्मर जमीन से बेहद नीचे लगा हुआ है, जिससे क्षेत्र में आवारा पशुओं को करंट लगने की घटनाएं हो चुकी हैं और एक-दो बार पशुओं की मौत भी हो चुकी है। साथ ही छोटे बच्चों और ग्रामीणों को इसके कारण खतरा बना रहता है। ऐसे में जल्द से जल्द इस ट्रांसफार्मर को ऊंचा किया जाना आवश्यक है।जनवादी नौजवान सभा ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग समय रहते समाधान नहीं करता, तो संगठन ग्रामीणों के साथ मिलकर आगामी 30 जून 2025 को मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करेगा। निवेदक बलराम व बृजप्रकाश स्वामी सहित ग्रामवासियों ने इस आंदोलन को लेकर पूरी तैयारी की बात कही है।सभा ने विभाग से अपील की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 13 में उच्च क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाया जाए और वर्तमान ट्रांसफार्मर को ऊंचा किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।इस मौके पर ग्रामीण बृज प्रकाश स्वामी, सेन कुमार सहारण, राजेंद्र गोस्वामी, कुलदीप भाकर, बलवंत गिरी आदि ग्रामीण मौजूद रहें।

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here