श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान एवं श्याम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के 5 दिवसीय कार्यक्रम में भजन संध्या आयोजित

0
339

सरदारशहर। शहर के कंदोई बगीची में श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान एवं श्याम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मां का मंगल पाठ हैदराबाद की प्रियंका गुप्ता द्वारा भाव भक्ति से गुणगान किया जा रहा है। रात्रि को भव्य भजन संध्या में सूरत से अमित शेरवाला द्वारा अनेकों भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति में किर्तन की है रात, मन की बाता सांवरिया, श्याम तेरे भक्तो को तेरा ही सहारा है, श्याम झोली भर दे, मैया थारा टाबरिया थाने याद करे, लगन तुमसे लगा बैठे मेरी मइया आदि भजनों की प्रस्तुति पर श्याम प्रेमियों ने देर रात तक भजनों का अमृत पान किया।

कार्यक्रम में गणेशदास चौधरी कोलकाता के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें राधेश्याम कंदोई, राजकुमार कंदोई, नरेश कंदोई, संजय कंदोई, हनुमान कंदोई, शिवरतन कंदोई, रौनक कंदोई, विपिन कंदोई, मोनू कंदोई, गौरीशंकर कंदोई, पवनकुमार कंदोई, विजय कुमार कंदोई, केदार दिल्ली, सुभाष, ओमप्रकाश, महेंद्र, नरेंद्र कोलकाता, दीनदयाल, मनोज कुमार गुवाहाटी, संदीप कंदोई, नीरज, दयानंद, हनुमान, मनोज कुमार, धनराज, अजीत कंदोई, बसंत, सूर्यप्रकाश लढिया, गिरधारी, कैलाश, सुशील, विजय कुमार सहित समस्त कंदोई परिवार एवं सैकड़ों भक्तों ने इस भव्य कार्यक्रम में सहयोग किया।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here