घूंघट फिल्म शूटिंग में किया छात्राओं ने प्रभावशाली प्रदर्शन, तापसी पन्नू ने की प्रशंसा
बलवंतपुरा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की छात्राओं के लिए यह अवसर अत्यंत गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। जब विद्यालय की छात्राओं के बैंड को अभिनेत्री तापसी पन्नू एवं अभिनेता विवियान स्टार फिल्म घूंघट की शूटिंग के दौरान बलवंतपुरा की छात्राओं के बैंड ने अनुशासन, आत्मविश्वास और जोश से भरपूर शानदार प्रस्तुति दी। विद्यालय की अध्यापिका मेघना के नेतृत्व में पहुंचे छात्रा-बैंड ने फिल्म के एक दृश्य में परफॉर्म कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसकी शूटिंग यूनिट द्वारा भी सराहना की गई। शूटिंग के दौरान छात्राओं एवं अध्यापिका को फिल्म के कलाकारों से मुलाकात का अवसर भी प्राप्त हुआ। छात्राओं ने अभिनेत्री तापसी पन्नू एवं अभिनेता विवियान से ऑटोग्राफ लिए तथा उनके साथ यादगार फोटोग्राफ भी खिंचवाए। यह अनुभव छात्राओं के लिए अत्यंत रोमांचक, प्रेरणादायक और जीवनभर याद रहने वाला बन गया। फिल्म के निर्देशक तथा अभिनेत्री तापसी पन्नू ने छात्राओं के बैंड की प्रस्तुति, अनुशासन और आत्मविश्वास की खुले दिल से प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्राचार्या इंदू सोनी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की छात्राओं को फिल्म शूटिंग जैसे बड़े मंच पर जाना हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। ऐसे अनुभव छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनकी प्रतिभा को नई पहचान दिलाते हैं। विद्यालय सदैव छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की छात्राओं का यह फिल्मी अनुभव शिक्षा के साथ-साथ कला, संस्कृति और आत्मविश्वास का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया है।
तालछापर में बर्ड फेस्टिवल 2026 की तैयारी तेज, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम












