गणतंत्र दिवस पर पति-पत्नी की जोड़ी सम्मानित

0
7

उप निदेशक उद्यान डॉ. विजयपाल कस्वां को राज्य स्तर का पुरस्कार, तो पत्नी डॉ. सुमन कस्वां जिला स्तर पर सम्मानित हुई

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। वहीं उनकी पत्नी डॉ. सुमन कस्वां को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया। कृषि आयुक्तालय पंत कृषि भवन जयपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने डॉ. कस्वां को उनके कुशल, ईमानदार और प्रभावी कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। दूसरी ओर, सहायक निदेशक डॉ. सुमन कस्वां को विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने जिला स्तर पर सम्मान प्रदान किया। डॉ. विजयपाल कस्वां इससे पूर्व भी विभागीय और चुनावी कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए जिला स्तर पर पुरस्कृत हो चुके हैं। पति-पत्नी दोनों के एक साथ सम्मानित होने पर उद्यान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने डॉ. कस्वां दंपति को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें

देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here