झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजपूताना शिक्षा मंडल द्वारा संचालित शाह मार्केट स्थित जीबी मोदी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जूनियर ने वाणिज्य वर्ग 12वीं के छात्रों को विदाई दी। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा भावपूर्ण भाषण, पुरानी यादों के वीडियो, नृत्य, गेम शो, कैटवॉक, सामूहिक तस्वीर खिंचवाना आदि जो विदाई को यादगार बना देते हैं। कैटवाक में मिस चार्मिंग दीक्षा और मिस्टर हैंडसम केशव, मिस फेयरवेल चहक और मिस्टर फेयरवेल गगन मोदी रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या रंजना मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया कि मुझे आशा है कि आपको अपनी नई यात्रा में सफलता मिलेगी। जीवन आपको जहां भी ले जाए वहां खुश रहे ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश














