सफाई चौपट, वार्डवासी परेशान

0
9

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के वार्ड 51 व 52 में बार-बार सफाई व्यवस्था को लेकर ज्ञापन देने के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। नगर परिषद प्रशासन मौन हैं और सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ भी करने के लिए तैयार नहीं हैं। वार्ड नम्बर 51 व 52 के मोतीसिंह की ढाणी, लुहार कॉलोनी, बगड़ रोड, गणेश मंदिर के आसपास, मित्तल कॉलोनी, शहीद इन्द्रसिंह सैनी कॉलोनी, छैलाराम नगर, शंकर विहार, देव कॉलोनी, अयोध्या नगर, नेतराम मघराज महिला महाविद्यालय के सामने का क्षेत्र, खेमी सती मन्दिर के आसपास का क्षेत्र, रामनगर, वालिया नगर, खोखर नगर सहित सम्पूर्ण क्षेत्र मे घर-घर कचरा संगहण की व्यवस्था ठप हैं। बार-बार नगर परिषद प्रशासन को सूचित करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैं।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here