झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्याम नगर शिव बस्ती स्थित श्याम मंदिर प्रांगण में रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन एवं श्याम मंदिर के वार्षिक उत्सव के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्याम नगर क्षेत्र के हिंदू समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लेकर सम्मेलन को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने पर गहन विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान आयोजन समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इसमें संरक्षक के रूप में सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष पूर्णमल भांडू, उपाध्यक्ष सत्यवीर, चंद्रपाल काजला, दलीप कुलहरि, रोहिताश्व बगड़िया एवं महेश सागवान को नियुक्त किया गया। महामंत्री के रूप में शीशराम भांबू, विनोद शेखावत, रघुवीर काजला, जयनारायण ढाका, महेंद्र चारावास एवं राधेश्याम जांगिड़ को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं कोषाध्यक्ष रामेश्वर महला एवं हरि स्वामी तथा सचिव पद पर उम्मेद जाखड़ को मनोनीत किया गया। महिला समिति के लिए मोनिका एवं अंजू को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। आयोजन समिति द्वारा सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रमानुसार नौ फरवरी को कलश यात्रा एवं हवन, नौ से 15 फरवरी तक भागवत कथा वाचन, 16 फरवरी की सायंकाल संतवाणी जागरण तथा 17 फरवरी को विशाल भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यक्रम श्याम मंदिर, श्याम नगर शिव बस्ती परिसर में संपन्न होंगे। बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने तन, मन और धन से विराट हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश














