सूरजगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे में एडीजे कोर्ट की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर अभिभाषक संघ अध्यक्ष संदीप मान के नेतृत्व में वकीलों का डेलिगेशन पूर्व सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी संतोष अहलावत से मिला। वकीलों ने कहा की सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय से संबंधित मुकदमों की संख्या को देखते हुए एडीजे कोर्ट सूरजगढ़ मुख्यालय पर डिजर्व करता है। आगामी बजट में वित्तीय स्वीकृति करवाने का आग्रह किया। पूर्व सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी संतोष अहलावत कम मंत्री से मिलकर एडीजे कोर्ट बनवाने के लिए आश्वस्त किया। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वरदयाल ने कहा कि बैंक व प्रशासन रन में चुकाने की स्थिति में किस की जमीन ने समय नीलम कर रही है इस प्रक्रिया पर भी रोक लगाई जाए। इस पर भी अहलावत ने सरकार तक यह बात पहुंचाने की बात कही। मौके पर एडवोकेट श्रीभगवान, एडवोकेट दीपक सैनी, एडवोकेट सोमवीर खीचड़, एडवोकेट रघुनाथ चेजारा, एडवोकेट अमित शर्मा सहित अधिवक्तागण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश











