बंगाली फूलों से हुआ भगवान सूर्य नारायण का शृंगार
खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में रविवार को सूर्य सप्तमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सूर्य ध्वज पूजन, सूर्य स्त्रोत पाठ, पूर्व आचार्य समाधि पूजन, गौ माता पूजन, जनकल्याण के लिए सूर्य महायज्ञ, सूर्य महाअभिषेक छप्पन भोग की झांकी एवं सूर्य महा आरती के साथ ही तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन हुआ। रविवार को सूर्य सप्तमी महोत्सव पर भगवान सूर्य नारायण के छप्पन भोग लगाया गया एवं झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर का बंगाली फूलों से आलौकिक शृंगार भी किया गया।
मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध भजन गायककारों द्वारा दिनभर भजनों की रस गंगा पर प्रवाहित की गई। गोवटी सीकर युवा मंच के विकास चोटिया, लोकेश कुमावत, संजय, अंकित, विकास के अलावा अन्य कलाकारों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर श्रद्धालु जमकर झूमे। अतिथियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का मंदिर परिसर की तरफ से सम्मान किया गया। लोहार्गल सूर्य मंदिर के महंत श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य पीठाधिपति महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने सूर्य सप्तमी महोत्सव पर आकर भगवान सूर्य नारायण के दर्शन किए धोक लगाकर मन्नतें मांगी। सूर्य मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज एवं वेंकटेश बालाजी मंदिर के महंत स्वामी अश्वनी दास महाराज से श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें दिनभर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की। सूर्य सप्तमी महोत्सव पर शेखावाटी के कोने-कोने से सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश



















