पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

0
55

मार्चपास्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान समारोह बना आकर्षण

चूरू जिले में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद परेड कमांडर आरआई इंस्पेक्टर मुकुट बिहारी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड्स, स्काउट एवं एनसीसी टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। जिला कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।समारोह में एडीएम अर्पिता सोनी ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया। रिटिल फ्लावर स्कूल की टीम द्वारा प्रस्तुत बैंड वादन ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण एवं डीआईजी जय यादव ने शहीद वीरांगनाओं तथा उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 58 कार्मिकों एवं नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोहिया कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर, मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान, जैन श्वेतांबर तेरापंथी स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति एवं राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। आदर्श विद्या मंदिर के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगाभ्यास ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, डॉ. वासुदेव चावला, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, एएसपी सुनील कुमार, डीएसपी सुनील झाझडिया एवं कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here