700 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग, बालक–बालिका वर्ग में होंगी प्रतियोगिताएं
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान स्टेट ताइक्वांडो एसोसिएशन व झुंझुनूं जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 27 व 28 जनवरी को योगी स्टेडियम मंडावा रोड झुंझुनूं में 32वीं राज्य सब जूनियर कैडेट जूनियर सीनियर (बालक—बालिका) ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में राज्य भर से 700 बालक बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह 27 जनवरी को सुबह नौ बजे कामाख्या मां शैलेंद्र नाथ अघोरी बाबा मुकुंदगढ़ द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल व निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिताएं वर्ल्ड ताइक्वांडों के अनुसार होगी। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी सीनियर ताइक्वांडो कोच संगीता योगी, जगदीप बाला, भवानी शंकर, राजेश शर्मा, आकाश योगी, जॉनी, महेश स्वामी, दिलीप महला, संदीप योगी,,रोहिताश गुर्जर, मोहित योगी, योगेश सोलंकी, प्रवीण, धर्मवीर मीणा, मनीषा आदि रहेगी।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश



















