झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन जन संघर्ष अभियान को मिला अग्रवाल समाज समिति का समर्थन

0
7

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय अग्रवाल समाज समिति ने अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई के नेतृत्व में शनिवार शाम अग्रसेन भवन में आयोजित एक बैठक में शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन जन संघर्ष अभियान को अपना समर्थन देकर इस अभियान में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में जब इस अभियान का समर्थन करने का प्रस्ताव रखा तो वहां उपस्थित समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया और समिति के अभियान का बैनर हाथों में थाम कर मांग को पूरा करवाने के लिए नारे लगाए। इस अवसर पर शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, अग्रवाल समाज समिति के कोषाध्यक्ष रितेश सिंघानिया, उप सचिव सीए लोकेश अग्रवाल, उप सचिव रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप गोयल, बालकिशन केडिया, रमेश टीबड़ा, नवीन केडिया, मनीष बगड़िया, विश्वनाथ टीबड़ा, महेंद्र तुलस्यान, दुर्गादत्त तुलस्यान, सुनिल खेतान, अशोक तुलस्यान, सुरेंद्र अग्रवाल, नितेश टीबड़ा, श्यामसुंदर गोयनका, दीपक केडिया, प्रदीप केडिया, चंद्रकांत बंका, अभिषेक मुरारका, राहुल जगनानी, पंकज राणासरिया, पवन मोदी, जुगलकिशोर मोदी इत्यादि अग्रबंधु उपस्थित थे।

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here