श्रद्धालुओं ने दी भजनों की प्रस्तुति, मंत्रोच्चार के साथ हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
मुकुंदगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे में मंडावा रोड पर पावर हाउस के सामने स्थित बड़वाले बालाजी मंदिर परिसर में संत गणेशयति महाराज की 10वीं पुण्यतिथि पर मूर्ति स्थापना, जागरण व भंडारा समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में रंग बिरंगी रोशनी व फूलों से सजावट की गई। श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर धोक लगाई। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महंत बासुदेव यति महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में पंडित संपत शर्मा व पंडित सुभाष जोशी चूड़ी अजीतगढ़ के आचार्यत्व मे मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई। समाधिपूजन व महाआरती के बाद भोग लगाकर भंडारा शुरू हुआ। साधु संतों व श्रद्धालुओं ने प्रसाद गहण किया। संतों का चद्दर एवं दक्षिणा भेंट कर सम्मान किया गया। शुक्रवार रात आयोजित जागरण में पंडित संपत शर्मा, खिरोड़ के नंदलाल, सुरेंद्र बिंयाला, विद्याधर चेजारा समेत चुरू के गायकारों ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में संत मनमोहन जति खोरू की भर, संत घनश्याम जति नीमराणा, संत शिवरतन जति भोजासर, समाजसेवी गिरधारी लाल इंदौरिया, दिलीप मीणा, रामरतन कुमावत, आनंदीलाल चेजारा, सीताराम चेजारा, सुरेश चेजारा, राधेश्याम चेजारा, परमेश्वर चेजारा, कैलाश चेजारा, राजेन्द्र चेजारा, मंगलचंद चेजारा, संदीप, नरेश, विक्रम, सुभाष चेजारा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश



















