ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान, बिरला एजुकेशन ट्रस्ट, श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान सहित अन्य का भी होगा सम्मान
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम सोमवार को मंडावा रोड स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में होगा। जिसमें जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम में एक वीरांगना समेत 94 जनों का विशिष्ट उपलब्धियों के चलते सम्मान किया जाएगा। एडीएम डॉ. अजय आर्य ने बताया कि आपरेशन सिंदूर के बलिदानी योद्धा सार्जेंट सुरेंद्र कुमार की वीरांगना सीमा निवासी मेहरादासी का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा छात्र, छात्रा, खिलाड़ी, कलाकार और योगा कैटेगिरी में राष्ट्रीय खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाली पदमपुरा गांव की निर्मला पुत्री रामसिंह, बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले मोदी वर्ल्ड स्कूल विज्डम सिटी झुंझुनूं के आनंद मदेरणा, नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाले डूमोली खुर्द निवासी भविष्य पुत्र राजवीर सिंह, राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले न्यायिक अधिकारी आवासीय कॉलोनी निवासी शिवाय सिंह पुत्र डॉ. महेंद्र के. एस. सोलंकी, नेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में सैकंड रैंक प्राप्त करने वाले बाकरा निवासी अमित चौधरी पुत्र राजेंद्र, तीन बार के केवीएस नेशनल गोल्ड मैडल विजेता बॉस्केटबॉल खिलाड़ी निखिल, गुरमीत पूनियां, लक्षित, चमेलीदेवी राजकीय स्कूल बुहाना की कक्षा 12वीं की छात्रा एथलीट निशा शर्मा, स्वतंत्रता सैनानी श्री रामलाल सुंडा राउमावि कैरू की छात्रा फुटबॉल खिलाड़ी गरिमा तथा कबड्डी खिलाड़ी कासनी निवासी शक्ति सिंह पूनियां पुत्र रघुवीर सिंह पूनियां का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह व्यक्तिगत, सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह, नवाचार, होमगार्ड और पत्रकार कैटेगिरी में खेतड़ी में पीपल बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले पर्यावरण प्रेमी पत्रकार गोपाल कृष्ण शर्मा, पेंशनर समाज के जिला मंत्री चंद्रप्रकाश धूपियां, न्यूज 18 राजस्थान के जिला प्रभारी सुलताना निवासी कृष्ण सिंह, संसार मार्ग पाक्षिक समाचार पत्र के संपादक चिड़ावा निवासी नथमल अरड़ावतिया, शेखावाटी विरासत संरक्षण में योगदान देने वाले दिल्ली निवासी अतुल खन्ना, चाइल्ड लाइन 1098 के जिला परियोजना समन्वयक महेश कुमार व शेखावाटी के लोग के संपादक सूरजगढ़ निवासी राजेंद्र सैन का सम्मान किया जाएगा। वहीं संस्था और समिति कैटेगिरी में मेड़तनी बावड़ी की डीपीआर के लिए सहयोग करने पर लहर फाउंडेशन जयपुर, कौशल विकास आजीविका संवर्धन सहित अन्य सामाजिक सरोकार के लिए अंबूजा फाउंडेशन चिड़ावा, शिक्षा के साथ—साथ सामाजिक सरोकार में कार्य करने पर बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी, डॉ. भीमराव अंबेडकर समता संस्था पिलानी, बाल विवाह बाल श्रम आदि की रोकथाम के लिए कार्य करने पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल शाखा झुंझुनूं तथा सामाजिक सरोकार के कार्य करने पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान झुंझुनूं के डॉ. डीएन तुलस्यान का सम्मान किया जाएगा।
इन अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मिलेगा सम्मान
इसी तरह, अधिकारी और कर्मचारी कैटेगिरी में झुंझुनूं तहसीलदार महेंद्र सिंह मूंड, महिला थाने की प्रभारी अभिलाषा, स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. राजेंद्र सिंह, ककड़ेऊ खुर्द की आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामा कस्वां, बुहाना के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रमुख हेमंत कुमार शर्मा, सहायक निदेशक उद्यान डॉ. सुमन कस्वां, सहायक लेखाधिकारी कोष कार्यालय आकांक्षा चौधरी, सिंघाना सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार सैनी, अलसीसर सीडीपीओ अमिता गेट, राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता सौरभ कुमार, राउमावि भुकाना की अध्यापिका गाइड कैप्टन विजयेता कुमारी, जिला परिषद के मुख्य आयोजना अधिकारी कार्यालय के सहायक सांख्यिकी अधिकारी आशीष कुमार, जिला परिषद के अनुजा निगम के सहायक सांख्यिकी अधिकारी रविंद्र सिंह, सेठ सिंधाराम राउमावि गोठड़ा के वाइस प्रिंसिपल मुकेश कुमार, सीएचसी जाखल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, पीडब्लूडी के जेईएन अनंतजीत सिंह पवार, अजमेर डिस्कॉम के लेखाधिकारी रतन जोशी, अजमेर डिस्कॉम के पिलानी एईएन हरिराम जमालपुरिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी झुंझुनूं डॉ. निखिल कुमार, बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय झुंझुनूं के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमावत, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ओजटू की प्रिंसिपल मंजू तोगड़िया, राउमावि लांबी अहीर की प्रिंसिपल सुशीला कुल्हार, नगर परिषद के कर निर्धारक अरविंद कुमार शर्मा, जिला अस्पताल नवलगढ़ के नर्सिंग आफिसर प्रदीप मिठारवाल, सीएचओ नंगली सलेदी सिंह राजबाला, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की सूचना सहायक निकिता सैनी, सेना मैडल शहीद सूबेदार हरनंदराम राउमावि शेखसर के अध्यापक एल—2 सूर्यप्रकाश, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय लाडून्दा के वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा, तहसील कार्यालय मलसीसर के भू अभिलेख निरीक्षक इमरान खान, राउमावि परसरामपुरा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सांवरमल सैनी, सीबीईओ बुहाना के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुनिल कुमार जांगिड़, महात्मा गांधी राजकरीय विद्यालय बड़ाऊ के शारीरिक शिक्षक संजय धींवा, राउमावि बड़बर के शारीरिक शिक्षक सोनू यादव, राउमावि सैनीपुरा के अध्यापक रामदयाल, राज्य बीमा एवं प्रावाधियी निधि विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मो. शाहिद खान, जिला खेल अधिकारी कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मालीराम ओला, शहीद सिपाही रामजीलाल राउमावि थली के अध्यापक लेवल—2 राजबाला, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय झाझड़ के वरिष्ठ अध्यापक डॉ. रतन सिंह शेखावत, उपखंड कार्यालय सूरजगढ़ के निजी सहायक हरिश कुमार, कलेक्ट्रेट में कनिष्ठ सहायक उमर इकबाल, अशोक कुमार, महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर सरिता दनेवा, बीडीके अस्पताल में सीनियर नर्सिंग अधिकारी सुनिल शर्मा, गुजरवास पटवार मंडल के वरिष्ठ पटवारी पंकज कौशिक, लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में कनिष्ठ सहायक विक्रम सिंह, डीएसओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक अकरम, तहसील खेतड़ी में पटवारी घनश्याम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुहाना के सूचना सहायक संदीप कुमार जांगिड़, समग्र शिक्षा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक पालाराम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विमलेश मिश्रा, पीआरओ कार्यालय के सूचना सहायक कपिल, आईटी विभाग की सूचना सहायक अलका दीक्षिक, एसपी कार्यालय की वरिष्ठ सहायक संजू कुमारी, राजस्थान रोडवेज की वरिष्ठ सहायक दीक्षिता, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कनिष्ठ सहायक महावीर सिंह मीणा, पंचायत समिति झुंझुनूं के कनिष्ठ सहायक संजय कुमार, सिंघाना पंचायत समिति के कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार शर्मा, पीएचईडी नगर उपखंड एईएन कार्यालय के फिटर द्वितीय लक्ष्मीकांत पुरोहित, एसडीएम कार्यालय चिड़ावा के कनिष्ठ सहायक निहाल सिंह भांबू, एसपी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक संजय कुमार यादव, पीरामल सीएचसी बगड़ के तकनीकी सहायक गोपालप्रसाद शर्मा, जिला कलेक्टर कार्यालय के सहायक कर्मचारी प्रदीप कुमार, समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के स्वयंसेवक कैलाशचंद्र, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक महेंद्र सिंह फोगाट, विक्रांत राजोरिया, नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सुमेर सिंह व संतोष देवी को सम्मानित किया जाएगा।
फिर से शुरू हुई पत्रकारों के सम्मान की शुरूआत
काफी सालों से पत्रकारों का सम्मान जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पा रहा था। लेकिन प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश तथा जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग की सकारात्मक पहल के चलते इस बार तीन पत्रकारों का जिला स्तर पर सम्मान होगा। पीआरओ हिमांशु सिंह ने इसके लिए पत्रकारों से आवेदन मांगे थे। इन पर आवेदनों की समीक्षा के बाद 84 वर्षीय चिड़ावा निवासी संसार मार्ग समाचार पत्र के संपादक नथमल अरड़ावतिया, 66 वर्षीय सूरजगढ़ निवासी शेखावाटी के लोग समाचार पत्र के संपादक राजेंद्र सैन तथा न्यूज 18 राजस्थान के जिला प्रभारी युवा पत्रकार सुलताना निवासी कृष्ण सिंह शेखावत का सम्मान इस बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में होगा। नथमल अरड़ावतिया करीब 60 साल और राजेंद्र सैन ने 45 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। वहीं कृष्ण सिंह शेखावत ने भी युवा पत्रकारों के बीच अपनी पहचान बनाकर सरकार और जनता के बीच सेतू का काम किया है। जिसके चलते इन तीन नामों का चयन किया गया है। जिनके सम्मान के लिए चयन होने पर पत्रकारों में खुशी है। जिलेभर के पत्रकारों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए प्रशासन का आभार जताया है।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश



















