डीबी अस्पताल के वार्ड बॉय व वार्ड लेडीज को पांच माह से नहीं मिला वेतन

0
31
Screenshot

एनजीओ पर वेतन व पीएफ रोकने का आरोप, कर्मचारियों ने विधायक हरलाल सहारण व कलेक्टर से की शिकायत

चूरू। पीडीयू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध राजकीय डीबी अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय एवं वार्ड लेडीज को पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। कर्मचारियों ने जयपुर स्थित एक एनजीओ पर वेतन रोकने का आरोप लगाया है, जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि संबंधित एनजीओ को भुगतान किया जा चुका है।वेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारियों ने चूरू विधायक हरलाल सहारण और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई और ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का आरोप है कि एनजीओ संचालक ने पहले वेतन देने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया।कर्मचारियों ने बताया कि अगस्त 2024 में उन्हें जयपुर की कियारा माइक्रो हेल्प फाउंडेशन के माध्यम से डीबी अस्पताल में नियुक्त किया गया था। मार्च 2025 तक वेतन नियमित मिला, लेकिन अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक का वेतन बिना किसी स्पष्ट कारण के रोक लिया गया। एनजीओ का कार्यकाल भी अगस्त 2025 में समाप्त हो चुका है।वार्ड बॉयज का यह भी आरोप है कि एनजीओ संचालक ने जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक का उनका पीएफ (प्रोविडेंट फंड) भी जमा नहीं कराया। पहले से ही कम वेतन पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए वेतन रुकने से गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार ने बताया कि वार्ड बॉयज के वेतन को लेकर श्रमिक विभाग को पत्र लिखा गया है। साथ ही संबंधित एनजीओ संचालक को भी वेतन जारी करने के लिए नोटिस भेजा गया है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो एनजीओ को ब्लैकलिस्ट करने के लिए राज्य सरकार और राजमेस को पत्र लिखा जाएगा।वहीं विधायक हरलाल सहारण और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने भी इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। वेतन से वंचित कर्मचारियों में राहुल शर्मा, शबनम, सुमन प्रजापत, संदीप, नीतू, उत्तम, संतोष देवी, आदिल, देवी और रेखा शामिल हैं।

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here