धर्म ध्वज की स्थापना और हनुमानजी की पूजा के साथ 40 दिवसीय फागोत्सव का हुआ आगाज

0
6

मंडावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
यूं तो शेखावाटी की लोककला का ऐतिहासिक आयोजन मौके बे मौके देश प्रदेश व अंतराष्ट्रीय स्तर पर होते आए है तथा एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटते हैं तथा कार्यक्रम की शमां ऐसी बांधते हैं कि देखने वाले हर शख्स के कदम थिरकते नजर आते हैं। कुछ इसी तरह का एक विशिष्ट आयोजन हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी शुरू होने वाले 40 दिवसीय कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में शेखावाटी अंचल की सुप्रसिद्ध लोककला ढप नृत्य का। जिसमें फागणियां, धमाल, ढप, बांसुरी की धुन पर थिरकेंगे, रंग रसिए। वैसे तो फाल्गुन के महीने काफी स्थानों पर कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। बहुत से कलाकार सुदूर प्रदेशों में जाकर भी अपनी कला का शानदार नमूना पेश करते हैं। मंडावा की विश्व स्तर पर एक अनूठी पहचान रखने वाली कला ओर संस्कृति का समावेश देश विदेश के लोग लुत्फ उठाते हैं। इसी कड़ी में बसंत पंचमी से सर्व हितैषी व्यायामशाला के तत्वावधान में शुरू होने वाले 40 दिवसीय कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वहितैषी व्यायामशाला के तत्वावधान में सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन करते हुए संस्था के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वाहितैषी व्यायामशाला के पुजारी दयाराम भाटीवाड़ा एवं पंडित शंकर मिश्रा के सानिध्य में भामाशाह रामस्वरूप देवड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सज्जनलाल मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी, बाल भाटीवाड़ा ने धर्म ध्वज और बालाजी की पूजा कर धर्म ध्वज की स्थापना की। कार्यक्रमों के तहत प्रतिदिन अखाड़े में ढोल ताशे बजाकर युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ना ओर सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन करना है। शेखावाटी के मंडावा में बसंत पंचमी के साथ ही शुरू हुए फागोत्सव के कार्यक्रम चंग की थाप, ढोल ताशे के साथ शुरू हो गए हैं। मंडावा में फागोत्सव के कार्यक्रम सर्व हितैषी व्यायामशाला के सौजन्य से किए जाते हैं। इस 40 दिवसीय कार्यक्रमो के तहत एकादशी, पालिका चौक को आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक भी शिरकत करते हैं। इस अवसर पर रामस्वरूप जोशी, पितांबर मिश्रा, रविंद्र बाड़ेवाला, पंकज पशुपति शर्मा, प्रफुल्ल भादूपोता, सुशील मौलासारिया, सुनिल जोशी, परमेश्वर चेजारा, पंकज पालड़ीवाला, जगदीश चौहान, सत्यनारायण शर्मा, प्रफुल्ल भादूपोता, सुरेंद्र पीपलवा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here