शहर को निराश्रित गौवंश से मुक्त कराने का अभियान शुरू
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर को निराश्रित गौवंश से मुक्त कराने का अभियान श्रीगोपाल गौशाला की ओर से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर चलाया गया है। जो कि दो मार्च होली तक विशेष तौर से रहेगा। इस समयावधि में शहर का कोई भी गौभक्त जहां भी निराश्रित गोवंश हो उसे लेकर गौमाता को श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू एवं नंदी देव को गोपाल गौशाला द्वारा संचालित बगड रोड स्थित नंदीशाला लेकर आ सकता है। जानकारी देते हुए गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री प्रदीप पाटोदिया ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो गौवंश को लेकर गौशाला एवं नंदीशाला आएगा। उससे किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
झेरलीवाला ने की कदम की प्रशंसा
बेसहारा गौवंश की दुर्दशा को लेकर अपने लेखों में जिले की गौशालाओं के प्रबंधकों व स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास करने वाले चिंतक—लेखक राजेंद्र झेरलीवाला ने झुंझुनूं श्री गोपाल गौशाला के संचालक मंडल की पहल की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि बेसहारा गौवंश को गौशाला व नंदीशाला में आशियाना देने का अभियान बसंत पंचमी से शुभारंभ कर आगामी होली तक चलाने के निर्णय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री प्रदीप पाटोदिया व गौशाला प्रबंधन ने निश्चित रूप से इस अनुकरणीय पहल का जिले की सभी गौशालाओं के प्रबंधकों को अनुसरण करना चाहिए। सम्मानित नागरिक का भी गौवंश के प्रति जवाबदेही होनी चाहिए कि जहां भी झुंझुनूं में बेसहारा गौवंश या नंदीवंश दिखाई दे तो उसको लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाएं या खुद गौशाला या नंदी शाला भिजवाने की व्यवस्था करें। यही गौवंश के प्रति निष्ठा व समर्पण होगा कि उनकी वजह से बेसहारा गौवंश को आसियाना नसीब हुआ है।
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान













