लोहिया कॉलेज में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण के साथ सरगम का हुआ समापन

0
79

चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय सरगम 2026 का समापन शुक्रवार को विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रो. एल. एन. आर्य व प्रो. सुरेन्द्र डी. सोनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने की। इस दौरान सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. रूपा शेखावत व वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. एल. एन. आर्य ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ने-लिखने व अनुशासन का ध्यान रखते हुये अपने कैरियर की उंचाइयों को छूने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में एक सजग विद्यार्थी को अपने में कला विकसित करनी चाहिए, ताकि वह अपने व्यक्तित्व का विकास कर सके। प्रो. सुरेन्द्र डी. सोनी ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित कर हमें समाज व देशहित में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए। प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने महाविद्यालय की सांस्कृतिक, साहित्यिक, खूलकूद, शैक्षणिक व विभिन्न प्रकोष्ठों की उपलब्धियों को सम्मिलित करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान विचित्र वेशभूषा, युगल गायन, लघु नाटिका व एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विचित्र वेशभूषा में योगिता जांगिड़ प्रथम व फैजल द्वितीय, युगल गायन में हर्षित सोनी तथा दृष्टि शर्मा प्रथम व फैलज व जैतुन बानो द्वितीय, लघु नाटिका में यशवेन्द्र सोनी ग्रुप प्रथम व प्रीति शर्मा ग्रुप द्वितीय तथा एकल नृत्य में रौनक प्रजापत प्रथम और ममता ढ़ाका द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रोवर व रेंजर में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिताओं में डॉ. सरोज हारित, डॉ. धीरज कुमार बाकोलिया, सुमित कुमार डाबी, रविन्द्र कुमार शर्मा, लाल चन्द चाहर, वन्दना कुमारी, डॉ. अशोक कुमार, सुखवीर, रमेश कुमार, अजय तंवर, सुचित्रा मांझू व रहमत बानो ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संचालन प्रो. उम्मेद सिंह गोठवाल, प्रो. आशीष शर्मा व पूजा प्रजापत ने किया।

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here