मेडिकल कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया बसंत पंचमी महोत्सव

0
89

चूरू पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को बसंत पंचमी पर्व माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धिप्रकाश, संघ प्रचारक, प्रांत कार्यकारिणी ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधि महाविद्यालय के प्राचार्य श्रवण सैनी व योगाचार्य डॉ. मनोज शर्मा थे। कार्यक्रम में डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उपस्थित चिकित्सकों व विद्यार्थियों को बसंत पंचमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति, ज्ञान, विद्या व संस्कारों की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, सृजन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। कार्यक्रम में डॉ. रमाकांत वर्मा, डॉ. शशिधर हरव्याशी, डॉ. बजरंग सोनी, डॉ. विकास देवराज, डॉ. रतन अग्रवाल, डॉ. संदीप कुलहरी, डॉ. कुलदीप, डॉ. नितेश शर्मा, डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. मनीष चाहर सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एमबीबीएस विद्यार्थी, चिकित्सक व मेडिकल कॉलेज का स्टाफ मौजूद थे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मनोज शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को वर्तमान समय में युवाओं के लिए वैचारिक स्पष्टता, मूल्यनिष्ठ सोच और रचनात्मक अभिव्यक्ति अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास व सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करती है। इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल जयपुर के जिला संयोजक वेद प्रकाश शर्मा, भारतीय शिक्षण मंडल जयपुर सहसंयोजक अनिल जांगिड़, भारतीय शिक्षण मंडल जयपुर के विजेंद्र कुमार उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों ने भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा होने वाली प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया।

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here