विद्यालय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही सशक्त होगा भविष्य-सहारण

0
69

जिला मुख्यालय पर गोयनका विद्यालय में हुआ निपुण मेला व मेगा पीटीएम, छात्राओं को वितरित की साइकिल, किया संवाद,

चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रदेश के सभी विद्यालयों में मेगा पीटीएम व निपुण मेले आयोजित किए गए। इसी क्रम में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में शुक्रवार को जिले के सभी विद्यालयों में मेगा पीटीएम आयोजित की गई। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित गोपीराम गोयनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मेगा पीटीएम व निपुण मेले में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों ने शिरकत कर विद्यार्थियों व अभिभावकों से संवाद किया। अतिथियों ने मां सरस्वती व नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि विद्यालय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही भविष्य सशक्त होगा। शिक्षा का कोई बंटवारा नहीं होता, शिक्षा सबके लिए समान रूप से आवश्यक है। विद्यार्थी अनुशासन, नियमित अध्ययन व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और अपने सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वाच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ नैतिक मूल्यों, व्यवहारिक ज्ञान और आत्मविश्वास भी विकसित करें। जिला कलक्टर ने विशेष रूप से विद्यालयों में पुस्तकालयों को सक्रिय रखने और विद्यार्थियों में नियमित अध्ययन की आदत विकसित करने पर जोर दिया। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग किया जाएगा। सीडीईओ संतोष महर्षि ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य तभी पूरा होता है जब विद्यालय, अभिभावक और विद्यार्थी के बीच निरंतर संवाद बना रहे। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश फगेड़िया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास स्थापित करने के लिए भामाशाह ओमप्रकाश गौतम, आईडीबीआई बैंक प्रबंधक जसविंदर सिंह और विद्यालय स्टाफ को सम्मानित किया। भामाशाहों ने विद्यालय में 05 स्मार्ट क्लास तैयार करवाए हैं। अतिथियों ने विद्यालय में प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा संचालित पुस्तकालय तथा निपुण मेले में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। इसी के साथ विधायक निधि से निर्मित टीन शेड निर्माण का लोकार्पण भी किया। अतिथियों ने 23 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की। पीटीएम में विद्यालय की तीन छात्राएं द्रोणा चौधरी, आयशा और प्रज्ञा ने अतिथियों से संवाद किया और विद्यालय में शैक्षिक व सहकृशैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान ओमप्रकाश तंवर, अभिषेक चोटिया, भास्कर शर्मा, सुनील ढ़ाका, हरिप्रसाद सैनी, रामजीलाल, हरिराम, मोहसिन खान, दीपिका, सुमन महेंद्र, राजकुमार, नेहा, निर्मला, संजय, नरेश, विजयपाल, बन्नेसिंह लांबा, अमर सिंह, विक्रम स्वामी तथा यूसीईईओ अंतर्गत संचालित विद्यालय के संस्था प्रधान रूप सिंह, विमला पूनिया, पवन, गायत्री, मणिराज बिठू, सुरेंद्र, रजनीश, कार्तिक, सचिन सहित विद्यालय क्रीड़ा संगम के समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुशील तंवर और हेमंत वर्मा ने किया।

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here