झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले की होनहार छात्रा ईशा शर्मा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। ईशा शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रीन ग्रोथ स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत आशु भाषण आधारित गतिविधि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ईशा शर्मा पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलताना की छात्रा है। प्रतियोगिता में राज्य भर से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। जहां ईशा ने पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और हरित विकास जैसे विषयों पर अपने प्रभावी, तार्किक और आत्मविश्वास से भरपूर भाषण के माध्यम से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। ईशा की इस उपलब्धि से विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे झुंझुनूं जिले में हर्ष का माहौल है। विद्यालय परिवार, शिक्षकों और सहपाठियों ने ईशा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने बताया कि ईशा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है और विभिन्न शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करती रही है। ईशा की इस सफलता पर अभिभावकों ने भी गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और विद्यालय का सकारात्मक वातावरण ही इस उपलब्धि का आधार है। जिला शिक्षा अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी ईशा शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं। ईशा की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता।
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














