डूंडलोद । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे के परसरामपुरिया गेस्ट हाउस में ट्रू होम फाइनेंस के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 80 महिला व पुरूषों की निशुल्क जांच की गई। शिविर में मुख्यरूप से करीबन 15 प्रकार की जांच की गई। निशुल्क चिकित्सा शिविर में निशुल्क दवा भी वितरित की गई। शिविर का सुबह विधिवित दीप प्रज्जवलन करके शुभारंभ किया गया। रविकांत जांगिड़, मो. खालिद, अनिल अग्रवाल, अमजद सैयद, चिराग मोदी आदि मौके पर अपनी निशुल्क सेवाएं दी।
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














