युवा दिवस पर पुलिस थाने में जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दी कानून व सुरक्षा की जानकारी

0
59

पुलिस थाना भ्रमण के दौरान यातायात नियम, साइबर अपराध व जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश

सादुलपुर।नवीन जांगिड़
युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय पुलिस थाने में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र–छात्राओं को पुलिस थाना का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया तथा उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएसपी विनोद नैन ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए पुलिस की भूमिका, जिम्मेदारियों तथा समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास स्थापित करना है, जिसके लिए युवाओं का जागरूक और जिम्मेदार होना अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को थाना परिसर का भ्रमण करवाया गया, जिसमें उन्हें कार्यालय कक्ष, मालखाना, ड्यूटी व्यवस्था और पुलिस की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। साथ ही आमजन की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका और आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला गया।विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों का पालन करने की अपील की गई। इसके अलावा साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों की जानकारी देते हुए उनसे बचाव के उपाय भी बताए गए।पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने तथा कानून का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. राजेंद्र सिंह शेखावत, बब्बर स्वामी, मोहम्मद याकूब, शमशेर खान सहित अन्य वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

चूरू में बाइक से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज

चूरू  | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here