नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो कार्टन बीयर और बाईक की जब्त, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज
चूरू। शहर के तारानगर रोड पर कस्बा चौकी के पास रविवार शाम पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक से शराब तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बीयर के दो कार्टन बरामद किए, जिन्हें वह बिना किसी लाइसेंस व अनुमति के परिवहन कर रहा था।कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर किशनाराम बिश्नोई ने बताया कि रविवार शाम को तारानगर रोड स्थित कस्बा चौकी के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान चूरू की ओर से आ रही एक बाइक को रुकवाकर जांच की गई। जांच में बाइक पर रखे प्लास्टिक के कट्टों में बीयर के कार्टन पाए गए।पुलिस ने मौके पर बाइक सहित दोनों कार्टन जब्त कर भूतियावास निवासी 27 वर्षीय सनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी के पास शराब रखने अथवा परिवहन करने का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं मिला।मामले में आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
चूरू में बाइक से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज
चूरू | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान












