भास्कर भवन में गीता क्लासेज का आयोजन, बच्चों को कराया गया गीता का अध्ययन

0
78

वक्ताओं ने कहा— गीता साक्षात भगवान का हृदय, फरवरी से ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी भी होगी शुरू

चूरू। सराफ फाउंडेशन द्वारा संचालित भास्कर भवन में चल रही गीता क्लासेज के अंतर्गत रविवार को बच्चों को श्रीमद्भगवद्गीता का अध्ययन करवाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गीता साक्षात भगवान का हृदय है और जीवन को सही दिशा देने के लिए इसका अध्ययन सभी के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का शुभारंभ सेठ जयदयाल गोयनका, हनुमान प्रसाद पोद्दार एवं स्वामी रामसुखदास महाराज के जयकारों के साथ किया गया। कार्यक्रम में पंचामृत, पांच श्लोक पाठ, स्वामीजी की आवाज में प्रार्थना, गजल गीत, संकीर्तन तथा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पोष बड़ा महोत्सव भी श्रद्धा के साथ मनाया गया।इस अवसर पर श्याम भोजक ने सहपत्निक तथा गीता क्लासेज की टीम द्वारा बच्चों को गीता अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया गया। बच्चों को पांच श्लोक पाठ पर स्कूल बैग, 12वें अध्याय के लिए मैगी बॉक्स, 15वें अध्याय के लिए बैडमिंटन, 16वें अध्याय के लिए लंच बॉक्स एवं बच्चों के जन्मदिवस पर ड्रॉइंग किट वितरित की गई।कार्यक्रम में संयोजक संजय सिंघानिया, जनार्दन आचार्य, मोहित सिंघानिया, माधुरी, दिव्या, पूजा, रेनू बजाज, हिमांशु शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक संजय सिंघानिया ने बताया कि गीता क्लासेज की ओर से फरवरी माह से सभी बच्चों के लिए ऑनलाइन गीता क्लासेज प्रश्नोत्तरी की शुरुआत की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक बच्चे गीता के ज्ञान से जुड़ सकें।

चूरू में बाइक से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज

चूरू  | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here