‘कोई न ठिठुरे’ अभियान के तहत सात वर्षों से जारी है सेवा का संकल्प
झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
खेमी शक्ति रोड स्थित मुनी आश्रम क्षेत्र के आसपास रहने वाले जरूरतमंदों को सर्दी से राहत दिलाने के उद्देश्य से पाटोदिया परिवार की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कंबल वितरण कार्यक्रम श्री चौथमल–सुनील कुमार पाटोदिया परिवार, सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन, मुंबई के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ. अंशुल पाटोदिया, डॉ. मधुसूदन पाटोदिया, प्रदीप पाटोदिया एवं अंकित पाटोदिया उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डी.एन. तुलस्यान, लायंस क्लब झुंझुनू के एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास एवं लायन शिवकुमार जांगिड द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ. डी.एन. तुलस्यान ने बताया कि संस्था द्वारा ‘कोई न ठिठुरे’ अभियान के अंतर्गत पिछले सात वर्षों से निरंतर हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक सेवा कार्य भी नियमित रूप से किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पाटोदिया परिवार एवं सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जिले में समय-समय पर उल्लेखनीय सामाजिक कार्य किए गए हैं, जिनमें जिला जेल झुंझुनू में पुस्तकालय कक्ष का निर्माण तथा जिला पशुपालन विभाग में गौ सेवा केंद्र का निर्माण प्रमुख हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने पाटोदिया परिवार की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।
चूरू में बाइक से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज
चूरू | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान












