इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में मानवता की मिसाल, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

0
29

झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
शहर के सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम के पास मंड्रेला रोड स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्दी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।इस अवसर पर समाजसेवा और धार्मिक भावना का सुंदर समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम में गिरदावर शिव शंकर महमियां, वशिष्ठ शर्मा, महावीर सिंगोदिया, राजेंद्र लालपुरिया, राम अवतार शर्मा, रतन लाल शुक्ला, मोहनलाल कुल्हरी, संजय शुक्ला, एडवोकेट रवि प्रकाश शुक्ला, मोहन पुरोहित, रामकरण सैनी, अजय व्यास, सुरेंद्र शर्मा (प्रिंसिपल), सचिन शुक्ला, केशव शुक्ला, सोनू पुजारी, किस्तूर चंद रैगर, संजय शर्मा, शनि मंदिर के पुजारी संजय भार्गव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों को संबल प्रदान करते हैं।कार्यक्रम के समापन पर पार्षद एवं इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर व चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश शुक्ला ने सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं एवं सेवाभावी जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर परिसर में भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

चूरू में बाइक से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज

चूरू  | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here