मंडावा में शिक्षा का महाकुंभ: कोटा मॉडल की नीट–जेईई कोचिंग का शुभारम्भ

0
43

 ‘आगाज 3.0’ से खुलेगा नया शैक्षिक अध्याय

मंडावा I झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
मंडावा क्षेत्र मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को शिक्षा और संस्कृति के भव्य संगम का साक्षी बनने जा रहा है। अवसर है करणी कृपा स्कूल, मंडावा में आयोजित होने वाले एनुअल फंक्शन ‘आगाज 3.0’ का, जिसके साथ ही करणी कृपा नीट व जेईई फाउंडेशन क्लासेज का औपचारिक शुभारम्भ भी किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में शाम 5.15 बजे से होगा। संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. दिशान्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि अब मंडावा के विद्यार्थियों को नीट और जेईई जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा मॉडल पर आधारित उच्चस्तरीय मार्गदर्शन स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा। उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए छात्रों को सक्षम बनाना है।

उच्चकोटि की फैकल्टी करेगी मार्गदर्शन 

डॉ. दिशान्त ने बताया कि गणित विषय में आईआईटीयन रवि जैन (पूर्व परियोजना अधिकारी, आईआईटी रुड़की), वंदना गुप्ता (बी.टेक., आईआईटी कानपुर) और ललित सिंह (एमएससी मैथ्स) विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे।भौतिकी में विकास कपूर (बी.टेक., आईआईटी दिल्ली), नितिन वरशने (बी.टेक., आईआईटी कानपुर) एवं अंकित ढ़ाका (एमएससी फिजिक्स) मार्गदर्शन करेंगे। जीव विज्ञान में डॉ. पूनम शर्मा (पीएचडी, एचपी यूनिवर्सिटी शिमला), डॉ. नम्रता गुप्ता (बीडीएस, अवध इंस्टीट्यूट लखनऊ) एवं पंचम मिश्रा (एमएससी बॉयोलॉजी) अध्यापन कराएंगे।रसायन विज्ञान में डॉ. कपिल कुमार (पीएचडी, दिल्ली यूनिवर्सिटी), डॉ. वाई.एस. यादव (पीएचडी, आगरा यूनिवर्सिटी) एवं राकेश कुमार (एमएससी केमिस्ट्री) छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे।

गणमान्य अतिथियों की रहेगी उपस्थिति

संस्था निदेशक गणेश सिंह शेखावत ने बताया कि समारोह में बतौर अतिथि आईआईटीयन रवि जैन, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुंझुनूं सज्जन मिश्रा, सीबीईईओ मंडावा पवन कुमार तथा नगरपालिका अध्यक्ष मंडावा नरेश सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

मेधावी छात्रों के लिए बड़ी पहल

डॉ. दिशान्त ने बताया कि श्री श्याम मेधावी विकास समिति, सींथल के सहयोग से 8 मार्च 2026 को एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। चयनित मेधावी विद्यार्थियों से वार्षिक शुल्क मात्र ₹11,000 लेकर स्कूलिंग व कोचिंग कराई जाएगी, जबकि शेष संपूर्ण शुल्क समिति द्वारा वहन किया जाएगा। यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगी। कुल मिलाकर, आगाज 3.0 न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि मंडावा को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा तैयारी का नया केंद्र बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी साबित होगा I

चूरू में बाइक से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज

चूरू  | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here