दुपहिया वाहन चालकों को मफलर वितरित कर दिया सुरक्षा व सावधानी का संदेश
चूरू। इंसानियत एकता सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को एक दिवसीय “मफलर बांधकर बाइक चलाओ, चाइनीज मांझे से खुद को बचाओ” अभियान चलाया गया। अभियान के तहत दुपहिया वाहन चालकों को मफलर वितरित कर चाइनीज मांझे से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया गया।समिति संरक्षक सदस्य एडवोकेट इब्राहीम गौरी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कुल 110 मफलर वितरित किए गए। समिति के संस्थापक करामत खान (उर्दू अदीब) ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहन चालकों को मफलर पहनने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे वे चाइनीज मांझे से होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं से स्वयं को सुरक्षित रख सकें।समिति के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान ने कहा कि मफलर न केवल चाइनीज मांझे से बल्कि सर्दी से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए भी प्रेरित किया गया।इस अवसर पर समिति निदेशक अयूब खान, समाजसेवी हमीद खान रिसालदार, मो. सलमान खान, गुलाम हुसैन गौरी, सुलेमान मनीहार, रफीक मनीहार, यूनुस खान, इरफान खान, अबरार खान, करण सैनी, पंकज सैनी, जाकिर अली खान, यूनुस अली भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समिति व्यवस्थापक जाफर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास
कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार
12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न










