जिला से पंचायत स्तर तक होंगे कार्यक्रम, धरना–उपवास और जनसंपर्क के जरिए मनरेगा के मूल स्वरूप की रक्षा का आह्वान
झुंझुनूं । अजीज जांगिड़
एआईसीसी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में पूरे प्रदेश में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन 10 जनवरी से शुरू होगा। ग्रामीण आजीविका की रीढ़ मनरेगा कांग्रेस सरकार द्वारा लाया गया एक महत्वपूर्ण कानून है। जो रोजगार की गारंटी देता है। मंडावा विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रीटा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत पहले दिन 10 जनवरी को जिला मुख्यालय पर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत के लिए दोपहर दो बजे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता होगी। इसके बाद दूसरे दिन 11 जनवरी जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक स्थल पर महात्मा गांधीजी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के सम्मुख सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा। वहीं तीसरे दिन 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों में चौपालों और जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन, विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन, साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्रों का मनरेगा श्रमिकों तक वितरण किया जाएगा। कार्यक्रमों के इसी क्रम में 30 जनवरी पंचायती राज संस्थाओं के वार्डों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन तथा 31 जनवरी से छह फरवरी तक जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन और अंत में इस वीबी—ग्राम—जी विधेयक को वापस लेने और मनरेगा को मूल स्वरूप में ही रखे जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया जाएगा। कांग्रेस जिला प्रवक्ता व कांग्रेस ओबीसी जिलाध्यक्ष संतोष सैनी ने बताया कि इस दौरान सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिले में एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, समस्त विभागों के सभी पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर के पदाधिकारी, कांग्रेस के पंचायतीराज प्रतिनिधि पूर्व और निवर्तमान प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच, नगर निकायों के पूर्व व निवर्तमान प्रतिनिधि, सभापति, उप सभापति, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, पार्षदगण, मनरेगा श्रमिक, भूमिहीन मजदूर, सीमांत किसान सहित समस्त कांग्रेसजन शामिल होंगे।
चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास
कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार
12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न














