गुढ़ागौड़जी । झुंझुनूं । अजीज जांगिड़
आगामी 25 जनवरी से 15 फरवरी तक विराट हिंदू सम्मेलनो के आयोजन को लेकर गुढ़ागौड़जी के नीलकंठ महल मैरिज गार्डन में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रचार प्रमुख सुभाष ने बताया कि बैठक में गुढ़ागौड़जी खंड के अंतर्गत आने वाले 13 मंडलों और 76 गांवों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य संघ के शताब्दी वर्ष में सभी मंडलों पर प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन को भव्य, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा करना रहा। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। आयोजन की व्यवस्थाओं, जनसंपर्क, सहभागिता और कार्यक्रम की भव्यता को लेकर विभिन्न सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झुंझुनूं विभाग के विभाग प्रचारक मुकेश कुमार, विभाग सह कार्यवाह मनोज, झुंझुनूं जिला संघ चालक मानसिंह, जिला प्रचारक भगतसिंह, गुढ़ा खंड कार्यवाह विवेक गुर्जर व खंड संघ चालक डॉ. संदीप चौधरी ने अपने विचार रखें। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विराट हिंदू सम्मेलन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना, राजनीति भेद से ऊपर उठकर संपूर्ण हिंदू समाज का और संगठनात्मक एकता का प्रतीक होगा। सभी उपस्थितजनों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के रामानंद पाठक केड, भारतीय जनता पार्टी के वीरपालसिंह, पवन शर्मा गुढ़ागौड़जी, जुगल शाह, प्रदीप गुर्जर, भारतीय मजदूर संघ के ईश्वर हुकुमपुरा, बजरंग दल के राकेश सहित विक्रमसिंह, रोहिताश शर्मा, चिरंजीलाल शर्मा, संजय जांगिड़, अभिनवसिंह शेखावत, अनिल कुमावत, धूम्रपाल कुमावत, विकास शर्मा, प्रशांत शर्मा, चेतन कुमावत, प्रकाश सैनी, दीपक खंडेलवाल, रामजस जांगिड़, लोकेश असवाल, जयप्रकाश शर्मा, रवि रेपस्वाल, रामसिंह पौंख, रवि शर्मा दूड़िया, अंकेश पोसाना, सांवरमल रेपस्वाल, पंकज किशोरपुरा, विश्वनाथ सोती हुकुमपुरा, सुरेश शर्मा, राजीव दायमा, राकेश दाधीच के साथ-साथ गुढ़ागौड़जी के 13 मंडलों से आए गणमान्य नागरिकों एवं मातृशक्ति ने भी भाग लिया।
चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास
कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार
12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न














