संस्था अध्यक्ष खेमका बोले— जरूरतमंद की सेवा ही हमारा मुख्य उद्देश्य
चूरू। पीपुल यूनिटी संस्था की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह, चूरू में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए। यह सेवा कार्य संस्था अध्यक्ष रघुनाथ खेमका, सचिव इंजीनियर सुरेश शर्मा तथा कोलकाता निवासी अभिताभ सरावगी के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रघुनाथ खेमका ने कहा कि पीपुल यूनिटी संस्था का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति वस्त्रों के अभाव में परेशान न हो, इसी भावना से यह सेवा कार्य किया गया है।कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र सिंह, सत्यवीर बेनीवाल, मुकेश शर्मा, व्यवस्थापक घासीराम, विजय कुमार सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास
कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार
12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न











