खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बेरी धर्मशाला मे लगातार हो रही चोरियां पुलिस प्रशासन और किसानो के लिए चुनौती बन रही हैं। चार दिन पहले किसानो के लोहे के गेट चोरी के बाद अब शनिवार रात को भजनगढ़ के महलाना जोहड़ के पास चोरों ने किसानों के खेतों से फव्वारों के नोजल चोरी कर लिए किसान मदन ओला, सुंडाराम सैनी और नरेंद्रकुमार एडवोकेट के भजनगढ़ स्थित खेतों से चोरों ने 21 नोजल चुरा लिए। किसान नेता विजेंद्र सिंह काजला ने किसानों से मिलकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर दादिया पुलिस किसानों के खेतों में पंहुची और खेतों में चोरी की घटना की जांच की। किसानों ने बताया कि बेरी धर्मशाला मे पिछले एक सप्ताह से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। चार दिन पहले ही चोरों ने किसानों के खेतों के लोहे के गेट चुरा लिए थे और अब किसानों के फव्वारों के नोजल चुरा लिए। किसानों ने इसको लेकर गहरी चिंता जताई है। ग्रामीणों और किसानों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इस प्रकार की चोरी की वारदातो पर पूर्ण अंकुश लगाकर उचित कारवाई किए जाने की मांग की।
चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास
कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार
12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न















