मुकुंदगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे के वार्ड नंबर पांच में चौमालों की बगीची में स्थित बालाजी महाराज के मंदिर में बाबा शैलेंद्रनाथ के सानिध्य में पौष बड़ा महोत्सव संपन्न हुआ। बालाजी महाराज को जलेबी व पकौड़ी का भोग लगाकर भक्तों व आम राहगीरों को वितरण किया गया। इस मौके पर बनवारीलाल शर्मा, रामस्वरूप बियाला, घनश्याम शर्मा, विनोद बिरख, गोविंद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र बील, सुनिल बियाला, रमेश दर्जी, राजकुमार चेजारा, कमल बियाला, जयंत बियाला, राघव बेरीवाला, दीपक शर्मा सहित मौजूद थे।
चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास
कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार
12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न















