खेल अनुशासन, स्वास्थ्य और बौद्धिक विकास का सशक्त माध्यम है क्रिकेट — महेंद्र शास्त्री

0
4

सावित्रीबाई फुले एज्युकेशन सोसायटी की ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, हीरोज इलेवन बनी विजेता

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जो युवाओं की शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमता के विकास में अहम भूमिका निभाता है। युवाओं को सोशल मीडिया का सकारात्मक कार्यों में उपयोग करना चाहिए तथा मैदान में पसीना बहाकर अपने शरीर को मजबूत बनाना चाहिए। खेलों को अनुशासन में रहकर खेलने से मन को बौद्धिक शांति प्राप्त होती है। यह विचार माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि महेंद्र शास्त्री ने सावित्रीबाई फुले एज्युकेशन सोसायटी झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में व्यक्त किए। रविवार को अशोक नगर क्रिकेट मैदान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर हितेश सैनी आदर्श नगर ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सैनी, सुरेश सैनी उर्फ डीसी एवं नबाब सैनी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि महेंद्र शास्त्री ने प्रतियोगिता की विजेता एवं उप विजेता टीमों को नगद राशि व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नरेश बगड़, प्रभुदयाल सैनी, माडूराम सैनी, नरेश सैनी, उम्मेद सैनी, महेश सैनी, रोहित सैनी, बबलू सैनी, अंकित सैनी, बाबूलाल सैनी सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

फाइनल मुकाबले में हीरोज इलेवन की शानदार जीत

फाइनल मुकाबला हीरोज इलेवन वर्सेज अशोक नगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरोज इलेवन ने निर्धारित 12 ओवरों में 115 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अशोक नगर की टीम 96 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह हीरोज इलेवन ने 20 रनों से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। मैच के पश्चात विजेता टीम द्वारा डीजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल बन गया।

चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास

कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here