अटल गौरव पथ को ठेकेदार द्वारा सही तरीके से नहीं बनाए जाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
5

प्रशासक की मौजूदगी में ग्रामीणों की अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर हुई थी बैठक, मगर अतिक्रमण नहीं हटे

खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे में बन रहे अटल गौरव पथ को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शनिवार को एक बार फिर से रुकवा दिया। ग्रामीणों ने अटल गौरव पथ वाली सड़क को संबंधित ठेकेदार द्वारा मात्र 3.75 मीटर ही बनाए जाने एवं सड़क बनाते समय घटिया सामग्री काम में लेने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से सड़क कार्य को रुकवा दिया गया। विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनाते समय संबंधित ठेकेदार को रास्ते में जितनी जगह मिले कम से कम उतनी तो बनानी चाहिए थी। मगर ठेकेदार ने मात्र 3.75 मीटर ही सड़क बनाई गई। जिससे रास्ते के दोनों और काफी जगह खाली पड़ी हुई है। सड़क के दोनों साइड जगह खाली रहने से वाहन चालकों को परेशानी होगी। इस ठेकेदार द्वारा खिरोड़ में बन रहे अटल गौरव पत्र को पहले से जो सड़क बनी हुई थी। उसको निकाल कर बनाना था। मगर पहले वाली सड़क को भी नहीं निकाला जा रहा है। जिससे यह सड़क बनने के बाद कई घरों में पानी भरने जैसी समस्या सामने आने लगेगी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 रोज पूर्व ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत खिरोड़ के प्रशासक महावीर प्रसाद भामू की मौजूदगी में सभी ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाए जाने का भी निर्णय लिया गया था। मगर अभी तक चिह्नित किए गए अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से सड़क का लोगों को लाभ नहीं मिल सकेगा। इस सड़क पर मात्र एक ही वाहन चल सकेगा। ग्रामीणों ने बताया कि सामने से वाहन आते ही पूरा रास्ता जाम हो जाएगा। खिरोड़ में जाम की स्थिति दिनभर बनी रहती थी। इसके समाधान के लिए ही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हुई बैठक में अतिक्रमण हटाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था मगर ऐसा नहीं हो रहा है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि जब से खिरोड़ में सड़क बनना शुरू हुआ है तब से पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खिरोड़ में अटल गौरव पथ सात मीटर का पास हो रखा है। मगर पीडब्ल्यूडी के उपचार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से संबंधित ठेकेदार द्वारा मात्र तीन पॉइंट 75 मीटर ही सड़क बनाई जा रही है। इधर ग्रामीणों ही सड़क बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस ठेकेदार द्वारा इस बार घटिया सड़क बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही खिरोड़ में बना रहे अटल गौरव पथ की तरफ ध्यान देकर जगह-जगह हो रखी अतिक्रमण हटाए जाने एवं सड़क को सात मीटर की चौड़ाई में बनवाए जाने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में कृष्णकांत शर्मा, राकेश कटेवा, रामनिवास सेवदा, सुमेर यादव, शिवकरण गिल, अर्जुनसिंह शेखावत, दिनेश स्वामी, मुकेश गढ़वाल, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, श्यामलाल पाराशर, सोनू कुलदीप, सांवरमल योगी, विजयपाल शेषमा सहित कई लोग शामिल थे।

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

चूरू में कांग्रेस की जन जागरण रैली, अरावली बचाओ और मनरेगा बदलाव के विरोध में प्रदर्शन

रिहाना रियाज चिश्ती के जन्मदिन पर चूरू में रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखाई सेवा भावना

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here