यह सिर्फ अरावली का नहीं, हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ है मामला — अमित ओला

0
5

सुलताना में कांग्रेस नेता अमित ओला के नेतृत्व में निकाला गया मार्च

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले में अरावली पर्वतमाला को लेकर कांग्रेस का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। यह मार्च कांग्रेस नेता अमित ओला के नेतृत्व में निकाला गया। जिसमें गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह तथा सुलताना नगर अध्यक्ष पवन गाडिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। पैदल मार्च चिड़ावा रोड स्थित पॉवर हाउस से शुरू हुआ। जो मुख्य बस स्टैंड, टेकड़ा मोड़ होते हुए चनाना रोड स्थित नगरपालिका कार्यालय भवन के आगे तक पहुंचा। यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। पैदल मार्च व धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अरावली क्षेत्र को बचाने की मांग उठाई। इस मौके पर कांग्रेस नेता अमित ओला ने कहा कि सरकार द्वारा कोर्ट में गलत हलफनामा पेश किए जाने के कारण ही यह फैसला आया है। जिसका खामियाजा अब अरावली क्षेत्र को भुगतना पड़ रहा है। अमित ओला ने कहा कि अरावली को बचाने के लिए पुराने कानून और नियम लागू रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही और गलत नीतियों के कारण पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि यह मामला सिर्फ अरावली पर्वतमाला का नहीं है, बल्कि यह हमारे आने वाले भविष्य, पर्यावरण और जल संरक्षण से जुड़ा हुआ गंभीर मुद्दा है। अगर समय रहते अरावली को नहीं बचाया गया, तो इसके दुष्परिणाम पूरे देश को झेलने पड़ेंगे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मुद्दे पर जल्द फैसला नहीं लिया और अरावली संरक्षण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो पार्टी आगे भी आंदोलन को तेज करेगी। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहरसिंह सोलाना, चिड़ावा पंचायत समिति के निवर्तमान उप प्रधान विपिन नूनियां, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह लाखलाण, सुरेंद्रसिंह झाझड़िया, जगदीश रैगर, सरपंच उम्मेद सिंह बराला, रामकरण झाझड़िया, रामनिवास गोवला, पूर्व सरपंच गुरूदयाल धींवा, राजेश पूनियां, मौसिम, रवि धनखड़, रमेश ओला, सहीराम धनखड़, विजयपाल पायल, राजकुमार, विनोद लोदीपुरा, कुलदीप ओला, कुलदीप भांबू, प्रदीप पायल, हवासिंह झाझड़िया, महेंद्र डारा, दयाकिशन डारा, इंद्रकुमार लांबा, शकील, फकरूद्दीन लोहा, अनिल कुमार टेलर, अनिल रेप्सवाल पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्य भरतसिंह रेप्सवाल, फारूक, यासीन, गुलाब, सलीम, मक्खन, लियाकत कुरैशी भट्ठावाला, सूबेदार रामसिंह, दीपक धींवा, राजू लांबा, राजेश गोदारा, राजकुमार कटेवा, रवि धींधवाल, भरत सिंह, अवतार, संगीत गोठवाल, संदीप बुडानिया आदि मौजूद थे।

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

चूरू में कांग्रेस की जन जागरण रैली, अरावली बचाओ और मनरेगा बदलाव के विरोध में प्रदर्शन

रिहाना रियाज चिश्ती के जन्मदिन पर चूरू में रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखाई सेवा भावना

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here