चाइनीज मांझे से कबूतर और बाइक सवार घायल हुए

0
6

मंडावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मकर सक्रंाति पर पतंगबाजी का दौर शुरू होने लगा है। पतंग उड़ाने के लिए पतंगबाज प्रतिबंधित चाईनीज मांझे का उपयोग कर रहे है। कस्बे में अधिकांश जगहो पर चाईनीज मांझा पूर्ण प्रतिबंधित होने के बाद भी धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है। चाइनीज मांझा राहगीरों, बाइक सवारों, पक्षियों और बेजुबानों के लिए परेशानी का कारण बनता रहा है। जगह जगह गलियों, रास्तों में लटकते धातु निर्मित धागे लोगों और पशु पक्षियों को चोटिल कर रहे है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता ओर लापरवाही के चलते प्रतिबंधित होने के बाद भी धातु निर्मित मांझे को दुकानदार अधिक मुनाफे के चक्कर में बेझिझक युवाओं को बेच रहे है। स्थानीय प्रशासान की उदासीनता के चलते व्यापारियों के वारे न्यारे हो रहे हैं। प्रतिबंध चाइनीज मांझे का असर भी अब कस्बे में दिखने लगा है। चाइनीज मांझे के कारण एक कबूतर कई घंटे तक उलझकर तड़पता रहा। मांझे में उलझे कबूतर को राहगीरों ने निकाल कर चिकित्सक से इलाज करवाया गया। वहीं एक बाइक सवार भी मांझे की चपेट में आने से गंभीर घायल होने बच गया। डॉ. किशोर सिंह ने बताया कि चाइनीज मांझे से पक्षीबहुत अधिक शिकार होते है। जगह जगह लटकते धागे बाइक सवारों व राहगीरों के लिए बने परेशानी का कारण बन रहा है। पार्षद संदीप कुमार परिहार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते मंडावा में चाइनीज मांझा खुले आम बिक रहा है। प्रशासन को इस मांझे की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिकांश दुकानदार मांझा दुकानों की बजाय घरों, नोहरों, हवेलियां में एजेंटों द्वारा बिक्री कर रहे हैं। वहीं निराश्रित कामधेनु गौशाला के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने भी स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि धातु निर्मित इस मांझे पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। धातु निर्मित इस मांझे से पशु पक्षी अधिक प्रभावित होते हैं।

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

चूरू में कांग्रेस की जन जागरण रैली, अरावली बचाओ और मनरेगा बदलाव के विरोध में प्रदर्शन

रिहाना रियाज चिश्ती के जन्मदिन पर चूरू में रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखाई सेवा भावना

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here