स्मार्ट मामले में बैठक, 12 जनवरी को झुंझुनूं पहुंचने का आह्वान

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के द्वारा ग्राम नूआं की बैठक सिकंदर मुगल की अध्यक्षता में मैन बस स्टैंड में संपन्न हुई। बैठक में संघर्ष समिति की तरफ से 12 जनवरी 2026 की अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय झुंझुनूं पर आयोजित होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी में रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई थी। बिजली विधेयक 2025 वापस लेने, स्मार्ट मीटर लगाना तुरंत बंद करने, सभी स्मार्ट मीटर बदलकर सामान्य मीटर लगाने, नए और सोलर कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता खत्म करने, किसानों को दिन में बिना ट्रिपिंग के पूरे वोल्टेज में गुणवत्तापूर्ण थ्री फेस बिजली देने, घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिना शर्त 300 युनिट फ्री बिजली देने आदि मांगों को लेकर किसान महापंचायत में जोर दिया जाएगा। बैठक में जिलेभर में कई क्षेत्रों में राज्य सरकार की घोषणा के बावजूद कम वोल्टेज में टुकड़ों में तथा रात को बिजली देने को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा था। बैठक को कामरेड महिपाल पूनियां डीवाईएफआई जिला महासचिव कामरेड योगेश कटारिया, साहिल खान, गोहर खान, समीर, तल्हा, फैजान, मनसूर राड़, साकिर अली, रजत, रेहान, मोहसीन खान, बंटी खान, शाहरुख़ अली, सोयब खान, साहिल खान, बबलू अली आदि मौजूद रहे।

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

चूरू में कांग्रेस की जन जागरण रैली, अरावली बचाओ और मनरेगा बदलाव के विरोध में प्रदर्शन

रिहाना रियाज चिश्ती के जन्मदिन पर चूरू में रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखाई सेवा भावना

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here