अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत आज कांग्रेस का पैदल मार्च

0
9

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अरावली पर्वतमाला जो राजस्थान की जीवन रेखा भी है और रेगिस्तान विस्तार व धुलभरी आंधियों को रोकती है। पर्यावरण संतुलन के साथ साथ अनेक देवालय बने होने से प्रदेशवासियों के लिये आस्था का केंद्र है। केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार अरावली को खनन माफियाओं के हवाले करके इस पर्वतमाला को षड़यंत्र रचकर अपने उद्योगपति मित्रों को सौंपकर समाप्त करने की योजना बना रही है जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अरावली को बचाने के लिए इस तानाशाह सरकार के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 27 दिसंबर शनिवार को दोपहर 12.15 बजे जिला मुख्यालय पर विद्यार्थी भवन (जाट बोर्डिंग) से गांधी चौक होते हुए रोड नंबर एक से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक कांग्रेस जिलाध्यक्ष और मंडावा विधायक रीटा चौधरी के नेतृत्व में पैदल मार्च किया जाएगा। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता और कांग्रेस ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष संतोष सैनी ने बताया कि झुंझुनूं जिला प्रभारी रामसिंह कस्वां के निर्देशन में आयोजित किए जाने वाले इस पैदल मार्च में सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिले में एआईसीसी, पीसीसी व डीसीसी पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, समस्त विभागों के सभी पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर के पदाधिकारी, कांग्रेस के पंचायती राज़ प्रतिनिधि पूर्व और निवर्तमान प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच, नगर निकायों के पूर्व व निवर्तमान प्रतिनिधि, सभापति, उप सभापति, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, पार्षदगण और समस्त कांग्रेसजन शामिल होंगे।

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here