संगरिया व्यापार मंडल समिति ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
नई धान मंडी संगरिया में हुई बड़ी चोरी की वारदात का अब तक खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में मंगलवार को संगरिया व्यापार मंडल समिति के पदाधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी की रकम बरामद नहीं की गई तो व्यापारी धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 20 दिसंबर 2025, शनिवार को संगरिया की नई धान मंडी में व्यापारी मिलखी राम सुशील कुमार की आढ़त की दुकान पर शाम करीब 6.15 बजे एक अज्ञात चोर आया और गल्ले में रखे पांच लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद न तो चोर को पकड़ा जा सका है और न ही चोरी की गई रकम की बरामदगी हो पाई है।
संगरिया व्यापार मंडल समिति ने अपने ज्ञापन में कहा कि यह घटना केवल एक व्यापारी के साथ नहीं, बल्कि पूरी मंडी और व्यापारिक समुदाय की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। मंडी क्षेत्र में दिनदहाड़े इस प्रकार की चोरी से व्यापारियों में भय का माहौल है। यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जैन ने कहा कि पुलिस प्रशासन से कई बार मौखिक रूप से भी आग्रह किया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। उपाध्यक्ष हेमराज गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की मेहनत की कमाई इस तरह चोरी हो जाना अत्यंत पीड़ादायक है और प्रशासन की निष्क्रियता चिंता का विषय है।सचिव मनोज मित्तल ने बताया कि यदि शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी और रकम की बरामदगी नहीं होती है, तो व्यापार मंडल समिति मजबूरन आंदोलनात्मक कदम उठाएगी। कोषाध्यक्ष अतुल सिंगला एवं सहसचिव सतपाल सिंगला ने भी प्रशासन से मंडी क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।व्यापार मंडल समिति ने जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर से आग्रह किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार किया जाए, ताकि व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके।इस मौके पर अध्यक्ष कृष्ण कुमार जैन, उपाध्यक्ष हेमराज गुप्ता, सचिव मनोज मित्तल, कोषाध्यक्ष अतुल सिंगला, सहसचिव सतपाल सिंगला, चन्द्रपाल भोबिया, चिमनलाल जिन्दल, राजकुमार अग्रवाल, विक्रम सिंगला, खुबीराम बंसल, कशिश मोंगा, प्रवीण कुमार, सुशील बंसल, कमल बंसल, नवनीत मरेजा, राकेश मित्तल व अन्य सदस्य मौजूद थे।













