डूंडलोद पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, ग्रीन हाउस बना चैंपियन

0
4

मुख्य अतिथि सुलतानसिंह रणवां ने विजेताओं को किया सम्मानित, खेलों को बताया सर्वांगीण विकास का आधार

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंडावा रोड स्थित डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथि सुलतानसिंह रणवां निदेशक डीएसएस डूंडलोद के सानिध्य में हुआ। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे तथा अपने भाषण में बच्चों का अधिकाधिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को सराहा तथा कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का अपना ही महत्व व योगदान होता है। अपने भाषण में कहा कि वे प्रतिभागी जो पुरस्कार नहीं जीत सके निराश न हो व अगले सत्र में होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी को जारी रखे। लंबे समय तक किया गया अभ्यास निसंदेह सफल होता है। चैंपियन ट्रॉफी ग्रीन हाऊस के नाम रही। प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डीएसएस मेंबर श्रीचंद रणवां, स्कूल मैनेजिंग कमेटी मेंबर सुभाष, ऑल ओवर इंचार्ज लीलावती एवं समस्त स्कूल स्टाफ भी उपस्थित थे। अध्यापक अरूलराज ने मंच का संचालन किया।

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here