डीपीएस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

0
5

डूंडलोद । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन डूंडलोद शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एसएस रणवां की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि नवलगढ़ एसडीएम कुलदीप सिंह शेखावत तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय सचिव बीएल रणवां थे। इस अवसर पर प्राचार्य धनन्जय लाल ने चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं की उपलब्धियों के बारें में बताया कि बैडमिंटन, टीटी, बॉस्केटबॉल, वालीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, डॉजबॉल, टग ऑफ वॉर, एथेलटिक्स आदि कुल 142 खेल इवेंट में विद्यालय के करीब 1400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्पोर्टस मीट के परिणामस्वरूप प्री-प्राईमरी में वीनस हाउस प्रथम स्थान, प्राथमिक वर्ग में रेड हाउस ने प्रथम स्थान, ग्रीन हाउस ने द्वितीय तथा यलो हाउस ने तृतीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में ग्रीन हाउस प्रथम, ब्ल्यू हाउस द्वितीय एवं यैलो हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों एवं प्राचार्य ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं हाऊस इंचार्ज को मेडल, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने इस प्रतियोगिता में अपनी रूचि के अनुसार खेल खेले हैं। खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं है। बल्कि इनसे आप सभी में अनुशासन, टीम वर्क, नेतृत्व और आत्म-विश्वास जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशलों का विकास होगा, जो समग्र व्यक्तित्व के विकास के लिए परमावश्यक है और ये जीवन कौशल जीवन को संतुलित व आनंदमय बनाते हैं। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में जीतने व हारने का महत्व नहीं है। महत्व है सीखने यदि पूर्ण अनुशासित रहकर परिश्रम करोगे तो परिणाम भी आपके पक्ष में होगा। आप जब भी अपना कॅरिअर चुनें। जिस क्षेत्र को चुनें वह आपकी रूचि के अनुसार होना चाहिए। वो चाहे कोई भी क्षेत्र हो, खेल हो, शैक्षणिक क्षेत्र हो, उसमें इतना अच्छा कार्य करें जिससे आपका और आपके परिवार, समाज, गांव व देश में नाम हो।

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here