खंडा साहिब चौक पर शहीदी सप्ताह श्रद्धा और भक्ति के साथ निरंतर जारी

0
27

बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक में उमड़ रही संगत, 27 दिसंबर तक होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
खंडा साहिब चौक स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक, फतेहगढ़ मोड़, हनुमानगढ़ टाउन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदी सप्ताह गहरी श्रद्धा, आस्था और धार्मिक उल्लास के साथ निरंतर मनाया जा रहा है। इस शहीदी सप्ताह में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं, जिससे पूरा क्षेत्र गुरबाणी, कीर्तन और “वाहेगुरु” के जयकारों से भक्तिमय बना हुआ है।शहीदी सप्ताह के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालु श्रद्धा भाव से स्मारक परिसर पहुंच रहे हैं और कार्यक्रमों में सहभागिता निभा रहे हैं। बाबा बंदा सिंह बहादुर सेवा समिति के सेवादार कुलविंदर सिंह ने बताया कि यह शहीदी सप्ताह 21 से 27 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 8ः30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन सरबंसदानी दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी, माता गुजर कौर जी एवं चार साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित है, जिनके बलिदान ने पूरे राष्ट्र को त्याग, साहस और धर्म की रक्षा का संदेश दिया।कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 25 एवं 26 दिसंबर को कथा गुरुवाणी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाई गुरप्रीत सिंह जी (श्रीगंगानगर) द्वारा गुरुओं के जीवन, संघर्ष और शहादत से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए जा रहे हैं। शहीदी सप्ताह का समापन 27 दिसंबर को भव्य कीर्तन दरबार के साथ किया जाएगा। उक्त आयोजन में समूह संगत द्वारा चार साहिबजादों की याद में दूध की सेवा निरन्तर जारी है।सेवा समिति ने समस्त संगत से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में पहुंचकर शहीदी सप्ताह का लाभ लें। समिति का कहना है कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कारों और शहीदों की अमर कुर्बानियों से जुड़ने का अवसर मिलता है।

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here